घुघली में चल रहे 8 दिवसीय NCC प्रशिक्षण कैम्प का हुआ समापन, सैन्य हथियारों का इस्तेमाल समेत विभिन्न गतिविधियों से रूबरू हुए कैडेट्स
महराजगंज टाइम्स घुघली : महाराजगंज में घुघली नगर के बजरंगी सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में चल रहे 102 यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का समापन आज किया गया। 8 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के कुल 13 इंटर कॉलेज के छः सौ एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया था। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को ड्रिल, फायरिंग सहित विभिन्न सैन्य हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया वही उन हथियारों के कलपुर्जे को खोलना जोड़ना उनकी उपयोगिता के विषय में भी विस्तार से जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई। कैंप के दौरान क्विज प्रतियोगिता किताब व टेलीविजन में 'बेहतर कौन' विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता खजाने की खोज आदि विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर कैडेट्स का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास का प्रयास प्रशिक्षण के दौरान किया गया। इस दौरान समापन के अवसर पर कर्नल अखिलेश मिश्रा ने घुघली नगर के सुभाष चौक पर संबोधित करते हुए कैडेट्स को बताया कि 8 दिनों का यह प्रशिक्षण कैंप में कैडेटों को फायरिंग सहित विभिन्न हथियारों का प्रशिक्षण देकर उनकी बौद्धिक विकास व शारीरिक विकास का प्रयास किया गया है। इस दौरान बजरंगी शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ. राजेश सिंह ने सकैडेट्स को संबोधित करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण कैडेट्स के जीवन के लिए महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है। कैडेट्स प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर बहुत कुछ सीखा। डॉ. सिंगन ने आगे बताया कि एनसीसी कैडेट्स विद्यार्थियों में अनुशासन सिखाता है। इन विषयों पर एनसीसी अधिकारी संतोष कुमार अनिल प्रजापति सतीश पासवान अभिषेक कुमार लेफ्टिनेंट केबी सहाय ने विभिन्न विषयों पर अध्यापन का कार्य किया। समापन कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिताओं के विजेता तथा उपविजेता टीमों को शील्ड, मोमेंटम तथा मेडल देकर कर्नल अखिलेश मिश्रा ने सम्मानित किया। इस प्रशिक्षण शिविर में आल राउंड चैंपियन का खिताब ताराचंद पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज को प्राप्त हुआ। वहीं शिविर में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रशिक्षण शिविर में जेसीओ सूबेदार राठी, ट्रेनिंग सूबेदार विजय प्रकाश, हवलदार रामबाबू, सूबेदार के पी साहू सचिन कुमार, अमित घोष, सेतभान सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील